Harley Davidson की इन बाइक्स की कीमतों में हुई कटौती

  • Harley Davidson की इन बाइक्स की कीमतों में हुई कटौती
You Are HereGadgets
Saturday, February 17, 2018-4:51 PM

जालंधर- अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ली डेविडसन ने भारत में अपनी Street 750 रेंज बाइक्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है और इसकी कीमत 48,001 रुपए तक घटा दी हैं। माना जा रहा है कि हार्ली डेविडसन खुद को भारत में रॉयल एनफील्ड की टक्कर में खड़ा करने की कोशिश कर रही है।

 

बताया जा रहा है कि 2018 में रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकल्स को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इन बाइक्स की कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है। इसलिए कॉम्पिटीशन में बने रहने के लिए उसने अपनी एंट्री लेवल बाइक्स की कीमत में कटौती की है।

 

कीमतों में बदलाव

हार्ली की भारत में सबसे कम कीमत वाली बाइक, स्ट्रीट 750 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4,69,999 रुपए है। कंपनी ने इस वी-ट्विन क्रूजर पर 47,001 रुपए की कटौती की है। वहीं दूसरी तरफ हार्ली डेविडसन की स्ट्रीट रॉड बाइक की कीमत में 48,001 रुपए की कटौती की गई है। इसकी नई दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,59,999 रुपए हो गई है। ये दोनों हार्ली की भारत में बेस्ट सेलर बाइक्स हैं। बता दें कि हार्ली डेविडसन Street 750 और Street Rod बाइक्स को पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाता है और इसके कई पुर्जे लोकली सोर्स किए जाते हैं।