सामने आई OnePlus Z की पहली तस्वीर, जानें आखिर क्यों खास होगा यह फोन

  • सामने आई OnePlus Z की पहली तस्वीर, जानें आखिर क्यों खास होगा यह फोन
You Are HereGadgets
Thursday, April 30, 2020-3:49 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स 8 और 8 Pro को लॉन्च कर देने के बाद अपने अपकमिंग फोन OnePlus Z को लाने की तैयारी में जुटी है। इस फोन की तस्वीर इंटरनैट पर लीक हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो यह फोन इस सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है जिसे कम्पनी जुलाई में लॉन्च करेगी।

PunjabKesari

सामने आई तस्वीर में फोन का फ्रंट लुक नजर आ रहा है। जिस सोर्स ने इस तस्वीर को लीक किया है उसने ही पहले वनप्लस 8 प्रो और 7 प्रो की हैंड्स-ऑन इमेज को भी पोस्ट किया था। ऐसे में इस तस्वीर पर भरोसा किया जा सकता है।

वनप्लस Z के संभावित स्पैसिफिकेशन्स

1. लीक फोटो के आधार पर बात की जाए तो संभावना है कि वनप्लस Z में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी

2. फोन में मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000Lv के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है।

3. इसे दो वेरियंट्स 8जीबी रैम+128जीबी इंटर्नल स्टोरेज व 8जीबी रैम+256जीबी इंटर्नल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।

4. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल+ 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

5. यह फोन एंड्रॉयड 10 OS के साथ आ सकता है और इसमें 4000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।


Edited by:Hitesh

Latest News