Wednesday, October 21, 2020-5:56 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Oppo A33 (2020 मॉडल) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 5,000mAh की बैटरी, क्वालकोम स्नैपड्रैगन 406 प्रोसैसर और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली पंच होल डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इस फोन में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। Oppo A33 2020 मॉडल के 3GB RAM + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। इसे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इस महीने के आखिर से उपलब्ध किया जाएगा। ओप्पो का कहना है कि अगली बिग बिलियन डेज़ सेल में इसे 5 प्रतिशत के कैशबैक ऑफर के साथ लाया जाएगा। ग्राहक कोटक बैंक, आरबीएल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
Oppo A33 (2020) की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
|
6.5 इंच की HD+, (720x1,600 पिक्सल रेसोलुशन), 90Hz रिफ्रेश रेट
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460
|
रैम
|
3 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
32जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर OS 7.2
|
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप
|
13MP (प्राइमरी) + 2MP (मैक्रो शूटर) + 2MP (डेप्थ सैंसर)
|
फ्रंट कैमरा
|
8MP
|
बैटरी
|
5,000mAH
|
कनैक्टिविटी
|
वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh