Nokia ने भारत में लॉन्च किए दो नए 4G फीचर फोन्स, शुरुआती कीमत 2,949 रुपये

  • Nokia ने भारत में लॉन्च किए दो नए 4G फीचर फोन्स, शुरुआती कीमत 2,949 रुपये
You Are HereGadgets
Wednesday, October 21, 2020-3:21 PM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने अपने दो नए 4G फीचर फोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें Nokia 215 और Nokia 225 नाम से लाया गया है जोकि 4G VoLTE नेटवर्क पर काम करते हैं और इनमें से Nokia 225 में रियर कैमरा भी दिया गया है। दोनों फोन्स में FM रेडियो और लंबी बैटरी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

भारत में Nokia 215 और Nokia 225 की लॉन्चिंग पर एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह ने कहा, 'नोकिया फीचर फोन के लिए भारत में प्यार और विश्वास बहुत अधिक है। इसी लिए हम नोकिया 215 और नोकिया 225 लेकर आए हैं जोकि 4 जी  VoLTE नेटवर्क के जरिए आसान सोशल मीडिया ब्राउजिंग करने में मदद करेंगे और इनका उपयोग करते समय आपको काफी आनंद भी आएगा।'

PunjabKesari

Nokia 225 4G

Nokia 215 को श्यान ग्रीन और ब्लैक कलर वेरियंट में 2,949 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है, वहीं Nokia 225 की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। इसके अलावा रिटेल स्टोर से भी इन फोन्स को खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

Nokia 215 4G

Nokia 215 4G और Nokia 225 4G के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • ये दोनों ही फोन्स 4G डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं। इनमें 2.4 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • 3.5mm के हैडफोन जैक के अलावा इनमें वायरलेस FM रेडियो, MP3 प्लेयर, फ्लैशलाइट, ब्लूटूथ और माइक्रो USB चार्जिंग की सपोर्ट मिलती है।
  • फोन में 32 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरीज मिलेगी।
  • दोनों फोन्स में सनेक गेम कंपनी से ही प्रीलोडिड मिलेगी।
  • कैमरे की बात करें तो Nokia 225 4G में VGA कैमरा मिलेगा, हालांकि Nokia 215 4G में कैमरा नहीं दिया गया है।
  • फोन में वेब ब्राउजिंग की भी सुविधा मिल रही है। 

Edited by:Hitesh

Latest News