ओप्पो ने अपने वायरलैस ईयरफोन O-Free को किया पेश, जानें डिटेल्स

  • ओप्पो ने अपने वायरलैस ईयरफोन O-Free को किया पेश, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Saturday, June 30, 2018-1:00 PM

जालंधर- चीनी कंपनी ओप्पो ने अपनी घरेलू मार्केट में Oppo O-Free के नामक नए वायरलैस ईयरफोन को लांच कर दिया है। Oppo O-Free हेडसेट Qualcomm QCC3026 SoC पर रन करेगा। इस ईयरफोन का वजन काफी कम है। कंपनी ने बताया है कि इसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे यह स्मार्टफोन के साथ खुद-ब-खुद कनेक्ट हो जाता है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता 

Oppo O-Free वायरलैस ईयरफोन को कंपनी ने चीन में  RMB 699 (करीब 7,300 रुपए ) में पेश किया है और अगस्त से इस चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इस हेडसेट को चीन के बाहर दूसरे मार्केट्स में उतारा जाएगा। वहीं भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं अाई है।

PunjabKesari

Oppo O-Free वायरलैस ईयरफोन

इस ईयरफोन की खासियत इसमें दिया गया लो बैटरी कंजप्शन मोड फीचर है, इसके जरिए बैटरी की खपत को कम किया जा सकता है। वहीं सिंगल चार्ज में यह वायरलैस ब्लूटूथ ईयरफोन 4 घंटे चलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसके डिजाइन को बेहद खास बनाया है जिससे यह यूजर्स को अारामदायक अनुभव देगा। 

PunjabKesari

 


Latest News