अब कम कीमत में खरीद सकेंगे OPPO के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स

  • अब कम कीमत में खरीद सकेंगे OPPO के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 22, 2020-4:08 PM

गैजेट डैस्क: OPPO ने अपने ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स Enco W11 को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसे 3,999 रुपये की कीमत में लाया गया था। इस प्रोडक्ट को अभी लॉन्च हुए दो महीने ही हुए हैं कि इसकी कीमत Flipkart पर कम कर दी गई है। ग्राहक अब इन्हें केवल 2,499 रुपये में खरीद सकेंगे। यह कीमत केवल Flipkart पर ही मौजूद है और इनको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

मिले कई ऑफर्स

Flipkart पर यूजर्स OPPO Enco W11 के साथ कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा वहीं RuPay डेबिट कार्ड से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

OPPO Enco W11 के फीचर्स

  1. OPPO Enco W11 में 8mm के ड्राइवर दिए गए हैं।
  2. कॉलिंग के लिए नॉइज़ कैंसलेशन फीचर की सुविधा इसमें दी गई है।
  3. कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जोकि अधिकतम 10 मीटर की रेंज तक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
  4. OPPO Enco W11 ईयरफोन में टच कंट्रोल की सपोर्ट भी दी गई है जो इसे आसानी से चलाने में मदद करते हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News