एक तरफ बैन हुई चाइनीज़ एप्स तो दूसरी तरफ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F17 और Oppo F17 Pro

  • एक तरफ बैन हुई चाइनीज़ एप्स तो दूसरी तरफ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F17 और Oppo F17 Pro
You Are HereGadgets
Thursday, September 3, 2020-10:45 AM

गैजेट डैस्क: Oppo ने आखिरकार अपने F17 और F17 Pro स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। एक तरफ भारत सरकार चाइनीज़ एप्स को बैन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इन फोन्स की लॉन्चिंग हो रही है, जोकि काफी हैरत की बात है। Oppo इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध करने वाली है। देश में Oppo F17 Pro की बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, Oppo F17 की बिक्री कब से शुरू होगी इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी अभी नहीं दी है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Oppo F17 Pro के 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मैटेलिक व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध किया जाएगा। वहीं Oppo F17 की कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है।

Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43 इंच की सुपर एमोलेड 

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलियो P95

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2

क्वॉड रियर कैमरा

48MP प्राइमरी सैंसर + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (पोट्रेट सेंसर)

डुअल फ्रंट कैमरा

16MP + 2MP (डेप्थ सेंसर)

 बैटरी

4000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

Oppo F17 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.44 इंच की HD+ 

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662

रैम

4जीबी/ 6जीबी/ 8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2

क्वॉड रियर कैमरा

16MP प्राइमरी सैंसर + 8MP (वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (पोट्रेट सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4000mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News