3000 रुपए तक कम हुई 25MP सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत

  • 3000 रुपए तक कम हुई 25MP सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, July 10, 2018-9:58 AM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने F7 स्मार्टफोन की कीमत 3000 रुपए तक कम की है। कीमतों में कटौती के बाद इसका 4GB रैम वेरिएंट 19,990 रूपए की कीमत के साथ उपलब्ध है, यानी इसकी कीमत में 2000 रूपए की कटौती की गई है। वहीं इसका 6GB वेरिएंट अब 23,990 रूपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है यानी इसमें 3000 रूपए का प्राइस कट हुआ है। बता दें कि इससे पहले 64GB वेरिएंट की कीमत 21,990 रूपए और 128GB वेरिएंट 26,990 रूपए की थी। ये दोनों ही वेरिएंट्स अपनी नई कीमत के साथ अमेजन इंडिया व फ्लिपकार्ट दोनों पर ही उपलब्ध हैं।

 

PunjabKesari

 

Oppo F7 स्मार्टफोन

इसमें 6.23-इंच का सुपर फुल HD प्लस फुल स्क्रीन बैजल-लैस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में आईफोन X के जैसे टॉप पर नॉच 89.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ दिया गया है और ग्लॉसी डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही मीडियाटेक हेलियो P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, माली-G72MP3 GPU दिया गया है। ये स्मार्टफोन कलरOS 5.0 के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा है दी गई है और फोन के बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें AI ब्यूटी टेक्नॉलॉजी 2.0 और रीयल-टाइम HDR टेक्नॉलॉजी की खूबी शामिल है। वहीं इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें कि ओप्पो F7 में 3400mAh की बैटरी है जोकि AI बैटरी मैनेजमेंट फीचर से लैस है।


Latest News