Oppo ने जारी की अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की टीज़र इमेज, इस दिन किया जाएगा लॉन्च

  • Oppo ने जारी की अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की टीज़र इमेज, इस दिन किया जाएगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, December 9, 2021-7:05 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द लाने का ऐलान कर दिया है। इस फोन को Oppo Find N नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को आसानी से मोड़ा जा सकेगा। इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा जारी की गई इमेज से सामने आई है।

PunjabKesari

माना जा रहा है कि यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन के जैसा ही होगा और इसे मेटल फिनिश के साथ लाया जाएगा। इसमें दो OLED डिस्प्ले दी जाएंगी। ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वन प्लस के फाउंडर Pete Lau ने एक ओपन लेटर में कहा है कि Oppo Find N का डिजाइन सिंपल होगा और इसे आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। Pete Lau ने कहा है कि Oppo Find N में हमने पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में आने वाली दिक्कतों को ठीक कर दिया है।

Oppo Find N की प्राइमरी और कवर डिस्प्ले में पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। इसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। Oppo Find N को कंपनी 15 दिसंबर को अपने Oppo Inno Day Confernce के दौरान लॉन्च करेगी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News