Sunday, October 15, 2023-12:10 PM
गैजेट. Oppo के फोन इंडियन मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन 'Oppo Find N3 Flip' लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹94,999 है। कंपनी ने ये फोन सिंगल वेरिएंट 12GB+256GB में पेश किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। यह स्मार्टफोन 22 अक्टूबर से ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शाम 6 बजे से अवेलेबल हो जाएगा।
कैमरा और बैटरी

Oppo Find N3 Flip में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50MP का सोनी IMX890 सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। कंपनी का दावा है कि ट्रिपल सेटअप के साथ यह दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर पंच होल डिजाइन में 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है।
स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन

Oppo Find N3 Flip में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले शामिल है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS 13.1 पर काम करता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
Edited by:Parminder Kaur