Super VOOC फीचर से लैस होगा ओप्पो का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन

  • Super VOOC फीचर से लैस होगा ओप्पो का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-4:58 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इस साल फिर से Find सीरीज में एक और स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2018 में Find 9 स्मार्टफोन को लांच करेगी, यह फोन न केवल फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन से भरपूर होगा, बल्कि इसमें आपको Super VOOC नाम की सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी।

 

Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार यह चार्जिंग तकनीक वनप्लस के डैश चार्ज की तरह 20W की पावर उत्पादन करती है और यह आपको 30 मिनट में 0 से 75% तक अपने फोन को चार्ज की सुविधा देता है। वहीं Super VOOC और भी तेज है, इसमें आप 2500एमएएच की बैटरी को 15 मिनट में और केवल 5 मिनट में 45 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

 

यह तकनीक कम तापमान पर चार्ज होने के लिए लो-वोल्टेज अल्गोरिथम का उपयोग करती है। क्वालकॉम्स की “क्विक चार्ज 3.0” के बाद इसे सबसे तेज चार्जिग उपकरण माना जा रहा है। क्वोलकॉम्स के चार्जर से एक स्मार्टफोन को 35 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।


Latest News