संघाई में ओप्पो ने खोला अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर

  • संघाई में ओप्पो ने खोला अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-1:05 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर संघाई में खोल दिया है। ओप्पो के नए फ्लैगशिप स्टोर में आपको लगभग सभी प्रोडक्ट्स को एक साथ देखने का अवसर मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने अपना Oppo R11s का न्यू इयर एडिशन भी लांच किया है, जो इस स्टोर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

Image result for shanghai, shanghai oppo first flagship store

इतना ही नहीं, अगर यूजर्स को ओप्पो का कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो वे उसे यहां से खरीद भी सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा है कि पिछले काफी समय से चल रहे विचार विमर्श के बाद इस स्टोर को पहली बार संघाई में खोला है। इसके अलावा आप यहां बिना किसी रुकावट के अपने दोस्तों के साथ बहुत सी तसवीरें भी ले सकते हैं।


Latest News