26 दिसंबर को लांच होगा OPPO Reno3 और Reno3 Pro 5G, ऑफिशियल रेंडर आया सामने

  • 26 दिसंबर को लांच होगा OPPO Reno3 और Reno3 Pro 5G, ऑफिशियल रेंडर आया सामने
You Are HereGadgets
Monday, December 16, 2019-1:02 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने इस साल अपनी Reno सीरीज को बाजार में उतारा था। इस सीरीज को बेहतर डिजाइन, लाजवाब कैमरा और हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इस सीरीज के तहत अब तक OPPO Reno, OPPO Reno 10x Zoom, OPPO Reno2, OPPO Reno2 F और OPPO Reno2 Z स्मार्टफोन्स लांच किए गए हैं।

  • कम्पनी अब इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए ओप्पो रेनो 3 स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। अनुमान है कि इसे 26 दिसंबर को चीन में लांच किया जाएगा। इस सीरीज में OPPO Reno3 और OPPO Reno3 Pro 5G को लांच किया जा सकता है।

PunjabKesari

नई चार्जिंग तकनीक

इन दोनों स्मार्टफोन्स को ओप्पो की नैक्स्ट जनरेशन Super VOOC 4.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लाया जाएगा और ये फोन्स 65W की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे। लीक्स के आधार पर पता लगा है कि इन दोनों फोन्स के रियर में क्वॉड कैमरा सेट-अप दिया गया होगा। वहीं OPPO Reno3 Pro 5G को अंडर-डिस्प्ले पंच होल कैमरे के साथ लांच किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक फोन के बेस मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 और हाई एंड मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसैसर मिल सकता है। यही नहीं, OPPO Reno3 Pro 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के शामिल होने की भी उम्मीद है।

OPPO Reno3 के संभावित फीचर्स

  • इस फोन में 6.40 इंच की ड्यू ड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है।
  • इसके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।
  • सैल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
  • रियर कैमरा सैटअप की बात की जाए तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • 8GB रैम व 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ इसे लाया जाएगा।
  • यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

PunjabKesari

OPPO Reno3 Pro 5G के संभावित फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में 6.50 इंच की पंच-होल फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगी।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर या MediTek Dimensity 1000 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
  • रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ये स्मार्टफोन भी 8GB रैम ऑप्शन के साथ आएगा और इसमें 4,250 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।
  • एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फोन काम करेगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News