लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें वीडियो

  • लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, देखें वीडियो
You Are HereGadgets
Thursday, December 5, 2019-12:40 PM

गैजेट डैस्क: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को दुनिया भर में काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इनकी ज्यादा कीमत होने की वजह से ये लोगों की पहुंच से बाहर हैं। ऐसे में अब दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच किया गया है। ब्रिटेन की कम्पनी Escobar ने इस Fold 1 नामक फोल्डेबल फोन को लांच किया है जिसकी कीमत 349 डॉलर यानी करीब 24,971 रुपये रखी गई है।

  • इसकी निर्माता कम्पनी Escobar ने कहा है कि इस कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने से लोगों के हजारों रुपये बचेंगे और उन्हें सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन उपयोग करने को मिलेगा।

PunjabKesari

Escobar Fold 1 स्मार्टफोन के फीचर्स

7.8 इंच की डिस्प्ले

इस फोन को ओपन करने पर इसमें 7.8 इंच की डिस्प्ले देखी जा सकती है, जोकि एक फोन होते हुए भी यूजर को टैब का अनुभव प्रदान करेगी।

PunjabKesari

स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा और दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 8 जीबी की रैम व 512 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज शामिल की गई है।

PunjabKesari

दो कैमरे

कैमरो की बात की जाए तो इसमें 16 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा व 20 मैगापिक्सल का सैकेंडरी कैमरा मिलेगा।

 

ड्यूल सिम की सपोर्ट

इस फोल्डेबल फोन में ड्यूल सिम की सपोर्ट को शामिल किया गया है। कम्पनी ने इस फोन को लेकर कहा है कि इसे मजबूत बनाया गया है और यह कभी टूटेगा भी नहीं।  

 


Edited by:Hitesh

Latest News