क्वालकॉम ने पेश किया अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सैंसर, मिलेगी दोहरी सुरक्षा

  • क्वालकॉम ने पेश किया अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सैंसर, मिलेगी दोहरी सुरक्षा
You Are HereGadgets
Thursday, December 5, 2019-11:37 AM

गैजेट डैस्क: अमरीकी चिप निर्माता कम्पनी क्वालकॉम ने नई जनरेशन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से पर्दा उठा दिया है। यह तकनीक यूजर्स को पहले से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी। इसे 3D Sonic Max ultrasonic fingerprint  reader नाम दिया गया है। इसमें एक फिंगर या अंगुठे के स्थान पर दो अंगुठे या अंगुली का इस्तेमाल किया जाएगा।  

  • दोनों जनरेशन के फिंगरप्रिंट सैंसर्स में साइज का फर्क बताया गया है। पुराने फिंगरप्रिंट सेंसर की तुलना में यह नया सैंसर 17 गुना ज्यादा एरिया कवर करता है क्योंकि यह अब एक की बजाए दो उंगलियों को सेंस करता है। माना जा रहा है कि यह नई तकनीक मौजूदा फिंगरप्रिंट सैसिंग तकनीक से ज्यादा एक्यूरेट होगी।

PunjabKesari

क्या iPhone में मिलेगी यह तकनीक

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपकमिंग आईफोन में इस सैंसर को शामिल कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020 या 2021 में एप्पल फेसआईडी फीचर को हटाकर इस सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News