स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की हैक हुई 2,000 वेबसाइट्स

  • स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान की हैक हुई 2,000 वेबसाइट्स
You Are HereGadgets
Monday, August 14, 2017-6:26 PM

जालंधरः पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर एक हैकर ग्रुप ने पाकिस्‍तान की लगभग 2000 वेबसाइट्स हैक करने का दवा किया है। उनके मुताबिक, इस हैकिंग के लिए उन्होंने कई तरह के हैकिंग मेथड का इस्तेमाल किया है जिसमें रैंजमवेयर अटैक भी शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि ताजा हैक की जिम्मेदारी मल्लु साइबर सोलजर्स नाम के हैकर ग्रुप ने ली है।  

इनमें ज्यादातर वेबसाइट वहां की सरकार से संबधित है और इन्हीं हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान की वेबसाइट हैक की जिम्मेदारी ली थी। इस मौके पर पाकिस्तान को एक छोटा सा ‘तोहफा’ भेट किया गया है। हैकर ने मेज पर लिखा, ‘पाकिस्तान के लिए यह स्वतंत्रता दिवस यादगार रहेगा, क्योंकि हमने वहां की 2,000 वेबसाइट्स हैक कर ली हैं। यह दुनिया के इतिहास में पाकिस्तान को दिया जाने वाला शायद सबसे बेहतर तोहफा है।’

वेबसाइट्स की लिस्ट के मुताबिक इनमें से ज्यादातर वेबसाइट A क्लास की हैं। इसमें से 70 वेबसाइट्स को रैन्समवेयर के जरिए हैक किया गया है। इनमें इंडियन नेवी का एक विज्ञापन है और OP Troll Pakistan लिखा है। हैक्ड वेबसाइट्स पर हैकर ग्रुप्स ने लिखा है, ‘हम आज यानी 14 अगस्त को इंटरनेशनल टेरर डे मना रहे हैं।
 
बता दें कि यह पहली बार हुअा है कि किसी हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान की वेबसाइट हैक की है। इससे पहले पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट्स हैक कर ली थीं जिसके बाद यह और भी तेज हो गया
 


Latest News