प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए पैनासोनिक ने लांच किया 4K हाइब्रिड कैमरा

  • प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए पैनासोनिक ने लांच किया 4K हाइब्रिड कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:12 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में अपने 4के हाइब्रिड कैमरा लुमिक्स FZ2500 को लांच किया है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर के साथ ही आधुनिक शौकिया फोटोग्राफरों को ध्यान में रखकर बनाए इस कैमरा में 20एक्स जूम एवं 1 इंच, 20 MP सेंसर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि अत्याधुनिक विषेशताओं के साथ नया पैनासोनिक लुमिक्स FZ2500 किसी भी परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा की तुलना में बेहतर है। यह ब्रिज कैमरा की पैनासोनिक की श्रृंखला में सबसे नई पेशकश है। लुमिक्स FZ500 कैमरा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी दोनों के लिए अत्यधिक उन्नत परफॉर्मेस देता है। अनलिमिटेड 4K वीडियो रिकॉर्डिग इसे परंपरागत कॉम्पैक्ट कैमरा से काफी बेहतर बना देती है। इसके अलावा इसमें 4K टेक्नॉलॉजी के साथ 30fps (फ्रेम प्रति सेकेंड) में वीडियो बनाई जा सकती है।

पैनासोनिक इंडिया के उत्पाद प्रमुख (डिजिटल इमेजिंग) गौरव धवरी ने कहा, “लुमिक्स एफजेड2500 प्रोफेशनल ग्राहकों एवं उन अमेचर्स पर केंद्रित है, जो 4K वीडियो क्वालिटी के साथ पिक्च र्स में भी DSLR जैसी क्वालिटी पसंद करते हैं। 4K वीडियो के साथ प्रोफेशनल्स को वीडियो समाधान प्रदान करते हुए यह भारतीय बाजार के लिए एक उत्तम वीडियो एवं फोटो हाइब्रिड कैमरा है, जो ईवेंट्स एवं डॉक्युमेंटरी के लिए बेहतरीन प्रोफेशनल वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। 


Latest News