6000 रुपए से भी कम कीमत में पैनासॉनिक ने लांच किया नया स्मार्टफोन

  • 6000 रुपए से भी कम कीमत में पैनासॉनिक ने लांच किया नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 21, 2018-9:43 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासॉनिक ने अपने नए बजट स्मार्टफोन पैनासॉनिक P90 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5599 रुपए रखी है और यह बिक्री के लिए देशभर के मुख्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर अॉप्शन्स के साथ खरीद सकते है। 

 

पैनासॉनिक P90 के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स का है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसैसर के साथ इसमें 1 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

P90-9

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का LED फ्लैश रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 2400mAh क्षमता वाली बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है।

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, GPS, FM रेडियो, और माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें एक्सेलरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर भी लगा है। 

 


Latest News