पेरेंट्स के लिए मुसीबत बना 48 आवर चैलेंज, घर से गायब हो रहे बच्चे

  • पेरेंट्स के लिए मुसीबत बना 48 आवर चैलेंज, घर से गायब हो रहे बच्चे
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-12:08 PM

जालंधरः सोशल साइट पर कुछ दिनों पहले एक गेम काफी ट्रैंड कर रही थी, जिसका नाम ब्लू व्हेल था। इस गेम में अलग-अलग लैवल्स को पार करते समय दुनिया भर से कई बच्चे घायल हुए व कईयों ने तो खुदकुशी ही कर डाली। अब ऐसी ही एक और गेम सोशल साइट पर ट्रैंड कर रही है जिसको खेलते समय बच्चे अपने घरों से दो दिन के लिए गायब हो रहे हैं। इस गेम में '48 आवर चैलेंज' दिया जाता है जिसमें बच्चों को घर से करीब दो दिनों के लिए बाहर रहने के लिए कहा जा रहा है।

 

'48 आवर चैलेंज में घर से गायब हुए एक बच्चे की मां ने बताया, "जैसे ही हमें उसके गायब होने का पता चला, हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल आए कि कहीं उसे किसी ने किडनैप तो नहीं कर लिया या फिर उसके साथ कोई हादसा तो नहीं हो गया। सोशल मीडिया पर चल रहे इस चैलेंज के कारण माता-पिता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 


Latest News