Thursday, March 26, 2020-11:21 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने 14 अप्रैल तक सभी गाड़ियों को बंद कर दिया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से ऑनलाइन टिकट बुक करवाई हुई थी, उन्हें अब रिफंड की चिंता सताने लगी है। भारतीय रेलवे अब उन सभी यात्रियों के लिए राहत की खबर लेकर आई है।
रेलवे ने कहा है कि अब यात्रियों को रिफंड के लिए टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ई-टिकट अपने आप रद्द हो जाएगी और सारा रिफंड आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा। यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि वे अपनी ई-टिकट को खुद कैंसिल न करें। यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड अपने आप वापस मिल जाएगा।
Edited by:Hitesh