Philips ने भारत में लॉन्च किए दो नए शानदार 4K LED SMART TV, जानिए कीमत

  • Philips ने भारत में लॉन्च किए दो नए शानदार 4K LED SMART TV, जानिए कीमत
You Are HereGadgets
Friday, July 17, 2020-10:35 AM

गैजेट डैस्क: Philips ने भारतीय बाजार में 50 इंच और 58 इंच डिस्प्ले वाले दो नए 4K LED स्मार्ट TV's लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही स्मार्ट TV's में बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटॉम तकनीक शामिल की गई है। इसके अलावा इनमें HDR10 प्लस की भी सपोर्ट दी गई है। कीमत की बात की जाए तो फिलिप्स ने 50 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,05,990 रुपये और 58 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी की कीमत 1,19,990 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही LED स्मार्ट TV's को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए आसानी से खरीदा जा सकेगा।

फिलिप्स के स्मार्ट टीवी में मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • फिलिप्स के इन दोनों ही स्मार्ट TV's में डिस्प्ले को छोड़ कर सभी फीचर्स एक जैसे ही दिए गए हैं।
  • इन दोनों ही स्मार्ट TV's  में 4K LED पैनल दिया गया है जोकि 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है।
  • ये दोनों स्मार्ट टीवी Saphi ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  • इनमें नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग एप्प की सपोर्ट भी दी गई है।
  • इन्हें चलाना बहुत ही आसान है। इनमें खास मेन्यू मौजूद है जिसे कि एक बटन से एक्सैस किया जा सकता है।

Edited by:Hitesh

Latest News