हाई-फाई ऑडियो और लो लैटेसी मोड जैसे फीचर्स के साथ Philips भारत लाई दो नए वायरलेस ईयरबड्स

  • हाई-फाई ऑडियो और लो लैटेसी मोड जैसे फीचर्स के साथ Philips भारत लाई दो नए वायरलेस ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 7, 2021-11:21 AM

गैजेट डेस्क: फिलिप्स ऑडियो ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने वायरलेस पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स का मॉडल नंबर Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK बताया गया है जोकि हाई-फाई ऑडियो और लो लैटेसी मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। कीमत की बात की जाए तो Philips SBH2515BK/10 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, जबकि Philips TAT3225BK को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया गया है।

Philips SBH2515BK/10 के फीचर्स

  1. Philips TAT3225BK में 13mm का स्पीकर ड्राइवर दिया गया है जोकि अच्छी खासी बॉस प्रोड्यूस करता है।
  2. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 वर्जन मौजूद है।
  3. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली हुई है।
  4. प्रत्येक बड्स का बैटरी बैकअप 5 घंटे का है।
  5. इन वाययरलेस ईयरबड्स के साथ मिलने वाले 3350mAH के चार्जिंग केस से आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं।
  6. इसमें पैसिव न्वाइज कैंसिलेशन और मोनो मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।
  7. टच कंट्रोल्स के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में आप ट्रैक बदल सकते हैं व कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं। 

Philips TAT3225BK के फीचर्स

  1. इन ईयरबड्स में भी इनबिल्ट माइक के साथ मोनो मोड और इको कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते है।
  2. इनमें 13mm का ड्राइवर दिया गया है और इसकी बैटरी को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।
  3. वॉटरप्रूफ के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली हुई है।
  4. प्रत्येक बड्स का बैकअप 6 घंटे का और चार्जिंग केस के साथ 18 घंटे का बताया गया है।
  5. इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 मौजूद है।

Edited by:Hitesh

Latest News