Philips X596 स्मार्टफोन लांच, शुरुआती कीमत 12,800 रूपए

  • Philips X596 स्मार्टफोन लांच, शुरुआती कीमत 12,800 रूपए
You Are HereGadgets
Friday, October 27, 2017-4:01 PM

जालंधरः नीदरलैंड की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी फिलिप्स ने आज अपना नया स्मार्टफोन फिलिप्स X596 के नाम से चीन में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें पहला वेरियंट 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 12,800 रुपए है। वहीं, इसका दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 15,000 रुपए है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन JD.com पर प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध है और 5 नवंबर से इसकी शिपिंग शुरू होगी। 

Image result for Philips X596

फिलिप्स X596 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले (रेजोल्यूशन1280 × 800 पिक्सल)
प्रोसैसर  1.4गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 आॅक्टाकोर प्रोसैसर
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  4,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस


 


Latest News