पियाजियो ने भारत में लॉन्च किया नया कार्गो थ्री-व्हीलर, जानें खासियतें और कीमत

  • पियाजियो ने भारत में लॉन्च किया नया कार्गो थ्री-व्हीलर, जानें खासियतें और कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, December 9, 2020-1:41 PM

ऑटो डैस्क: कमर्शियल थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी पियाजियो (Piaggio) ने भारत में ऐप कार्गो के नए वेरिएंट ऐप एक्स्ट्रा एलडीएक्स+ (Ape Xtra LDX+) को लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट को 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। पियाजियो ऐप एक्स्ट्रा में 6 फीट का लंबा डेक मिलता है जबकि पुराने मॉडल में 5 और 5.5 फीट का डेक मिल रहा है। इससे ग्राहक कम खर्च में अधिक कमाई कर सकेगा। यह मॉडल बाजार में कंपनी के कार्गो मॉडलों को बढ़त दिला सकता है।

PunjabKesari

599cc का BS-6 डीज़ल इंजन

पियाजियो ने बताया है कि ऐप एक्स्ट्रा एलडीएक्स+ में 599 सीसी का बीएस6 डीज़ल इंजन लगा है जो बेहतरीन पॉवर और माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें नया एल्यूमीनियम से बना क्लच दिया है जिसकी मदद से इसे चलाना बहुत ही आसान है। कंपनी का दवा है कि यह मॉडल 30,000 किलोमीटर तक बढ़िया परफॉरमेंस प्रदान करेगा।


PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News