गूगल लाएगी अपना एंट्री लैवल स्मार्टफोन, नाम होगा Pixel 4a

  • गूगल लाएगी अपना एंट्री लैवल स्मार्टफोन, नाम होगा Pixel 4a
You Are HereGadgets
Monday, March 9, 2020-3:25 PM

गैजेट डैस्क: गूगल जल्द अपने एंट्री लैवल स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Google Pixel 4a होगा जिसे ड्यूल रियर कैमरा सैटअप और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा।

  • ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट एनगैजेट ने इस फोन की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि गूगल पिक्सल 4ऐ फेस रिकॉग्निशन टैक्नोलॉजी, फिंगरप्रिंट रीडर और हैडफोन जैक जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।

 

गूगल के अपकमिंग पिक्सल 4ऐ स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई होगी और यह स्नैपड्रोगन 600 या 700 सीरीज के प्रोसैसर के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के डर से गूगल ने अपनी I/O डिवैल्पर्स कॉन्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया है, ऐसे में इस स्मार्टफोन को आने वाले समय में ऑनलाइन भी लॉन्च किया जा सकता है।  

 


Edited by:Hitesh

Latest News