Wednesday, May 13, 2020-11:40 AM
गैजेट डैस्क: Poco F1 को साल 2018 में लॉन्च किया गया था जिसके दो साल बाद इसके सक्सेसर वेरिएंट Poco F2 Pro को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5G कनेक्टिविटी की सपॉर्ट दी गई है। इस फोन के 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 499 (यानी लगभग 40,714 रुपये) है। वहीं 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को EUR 599 (यानी 48,870 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लाया गया है। यह फोन ब्लू, ग्रे, पर्पल और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल कम्पनी ने भारत में इस फोन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।

Poco F2 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.67 इंच की सुपर AMOLED
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
|
रैम
|
6जीबी/8 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128जीबी/256जीबी
|
क्वाड रियर कैमरा सेटअप
|
64MP (प्राइमरी लेंस) + 13MP + 8MP और 2MP
|
फ्रंट कैमरा
|
20MP
|
खास फीचर
|
LiquidCool 2.0 टेक्नॉलजी
|
बैटरी
|
4,700mAh
|
कनैक्टिविटी
|
5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ , NFC, USB Type-C वर्जन 5.0, GPS और USB पोर्ट
|

Edited by:Hitesh