Tuesday, February 4, 2020-12:35 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Poco कल यानी 4 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन Poco X2 को लॉन्च करने वाली है। ठीक एक दिन पहले इस स्मार्टफोन की कुछ स्पैसिफिक्शन्स लीक हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco X2 स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम और दमदार डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 18,999 रुपये के आसपास रहेगी। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Poco X2 की संभावित स्पैसिफिकेशन
डिस्प्ले |
6.2 इंच, 120 गीगाहर्ट्ज रिफ्रेश रेट की सपोर्ट |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 730G |
फ्रंट कैमरा |
अनुमानित 2 सैल्फी कैमरे |
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप |
12MP+5MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित X2 आउट |
सिक्योरिटी |
फिंगरप्रिंट सेंसर |
Edited by:Hitesh