Nokia लाएगी नया 4G फीचर फोन, एंड्रॉयड एप्स भी करेंगी काम

  • Nokia लाएगी नया 4G फीचर फोन, एंड्रॉयड एप्स भी करेंगी काम
You Are HereGadgets
Monday, February 3, 2020-5:54 PM

गैजेट डैस्क: HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कम्पनी नोकिया भारत में नया फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे Nokia 400 4G के नाम से लाया जा सकता है।

फोन में काम करेगा गूगल क्रोम और यूट्यूब

नोकिया की इस डिवाइस को हाल ही में ब्लूटुथ और वाईफाई सर्टिफिकेशन मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें LTE सपॉर्ट तो मिलेगी ही और साथ में ही यह एक सस्ता फोन होगा। आपको बता दें कि पिछले साल ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट 9to5Google ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया था कि नोकिया का यह फीचर फोन एंड्रॉयड वर्जन 8.1 पर काम करेगा। इसमें टचस्क्रीन की जगह फिजिकल बटन दिए गए होंगे। वीडियो में दिखाया गया था कि इस फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल क्रोम और यूट्यूब जैसी एंड्रॉयड एप्स प्रीलोडिड होंगी।


Edited by:Hitesh

Latest News