भारत में लांच हुई पोर्शे क्येन कूपे, शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये

  • भारत में लांच हुई पोर्शे क्येन कूपे, शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपये
You Are HereGadgets
Saturday, December 14, 2019-2:19 PM

ऑटो डैस्क: जर्मन कार निर्माता कम्पनी पोर्शे (Porsche) ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार क्येन कूपे (Cayenne Coupe) को लांच कर दिया है। भारत में इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) है जबकि इसके टॉप वेरिएंट क्येन टर्बो कूपे की कीमत 1.97 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है। 

PunjabKesari

कार में किए गए बदलाव

पोर्शे क्येन कूपे के भारत में लांच किए गए वेरिएंट में रूफलाइन यानी पिछली सीटों के उपर वाली छत को बदला गया है तथा इसमें नए 20 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। माना जा रहा है कि नई रूफलाइन से पीछे वाले यात्रियों को बेहतर हेडरूम मिलेगा। हालांकि इसकी बूट क्षमता को 745 लीटर से कम करके 598 लीटर ही रखा गया है।

PunjabKesari

12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

इस कार के इंटीरियर में 12.3 इंच की टचस्क्रीन लगी है। एसी व ऑडियो कंट्रोल के लिए बटन देने के अलावा तीन स्पोक वाले स्टीयरिंग व्हील को इसमें लगाया गया है। साथ ही इसमें पैनारोमिक ग्लॉस रूफ देखने को मिलती है। कार के इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक रंग में देखा जा सकता है।

PunjabKesari

नए कमाल के फीचर्स

पोर्शे क्येन कूपे में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर कैमरा, आठ एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए है।

PunjabKesari

दो इंजन ऑप्शन्स

इस शानदार लग्जरी कार में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वी6 इंजन लगा है जो 335 बीएचपी की पावर व 450 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। वहीं बात की जाए दूसरे 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन की तो यह 542 बीएचपी की पॉवर व 770 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। यह वेरिएंट सिर्फ 3.9 सैकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा व इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है।
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News