Portronics ने मार्केट में उतारा नया वायरलैस इन-ईयर Earphone, जानें खासियत

  • Portronics ने मार्केट में उतारा नया वायरलैस इन-ईयर Earphone, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Tuesday, June 26, 2018-11:52 AM

जालंधर- इलैक्ट्रिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Portronics ने मार्केट में अपने नए ब्लूटूथ इन-ईयर इयरफोन लांच कर दिया है। हारमोनिक्स कैप्सूल नामक यह इयरफोन किसी भी पेयर्ड डिवाइस के जरिए यूजर्स को म्यूजिक सुनने और फोन कॉल रिसीव करने या फिर कॉल करने की सुविधा देगा। इस इयरफोन की खासियत इसका डिजाइन है जिससे यूजर्स दफ्तर में हों या फिर ड्राइव कर रहे हों या फिर रनिंग, जिमिंग या फिर कोई स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर रहे हों इसे अाराम से लगा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने  हारमोनिक्स कैप्सूल इयरफोन की कीमत 1,299 रुपए रखी है।

 

PunjabKesari

 

Harmonics Capsule

हारमोनिक्स कैप्सूल की लम्बाई 2.5 सेंटीमीटर है और इसका वजन 5.2 ग्राम है। इस वायरलैस हेडफोन में पावरफुल मैग्नेट स्पीकर लगे हैं, जो एकॉस्टिक इको रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस हैं। वहीं इसमें नॉयस कैसेंलेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी ब्लूटूथ रेंज 33 फीट की है और ये दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकता है।

 

PunjabKesari

 

चार्जिंग

बताया जा रहा है कि इस नए हारमोनिक्स कैप्सूल को एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर तीन घंटे का टॉकटाइम या प्लेटाइम देता है। इसमें 40mAh की रीचार्जेबल बैटरी लगी है, जिसे पूरी तरह चार्ज करने में 1 से दो घंटे लगते हैं। वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम 80 घंटों का है। 
 


Latest News