Thursday, September 17, 2020-7:04 PM
गैजेट डैस्क: पोरट्रॉनिक्स ने भारतीय वियरेबल बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Kronos Alpha लॉन्च कर दी है। राउंड डायल वाली इस स्मार्टवॉच को मेटल बॉडी से तैयार किया गया है और इसके स्ट्रैप सिलिकॉन के हैं। खास बात यह है कि इसमें एक्टिविटी ट्रैकर भी मिलता है। Kronos Alpha स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है और इसे 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध किया जाएगी। यह वॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Portronics.com) और Amazon.in पर उपलब्ध होगी।
Kronos Alpha स्मार्टवॉच के फीचर्स
- 1.3 इंच की कलर एचडी डिस्प्ले वाली यह वॉच पूरी तरह से टच पैनल की मदद से काम करती है।
- इस वॉच का वजन सिर्फ 56.1 ग्राम है।
- यह स्मार्टवॉच 5ATM (50m) वाटर-रेसिस्टेंट है।
- इसमें 260mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह 2 सप्ताह तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
- इस वॉच को आप Veryfit Pro एप्प के जरिए किसी भी एंड्रॉयड या iOS डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
- वॉच में इनडोर/आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्पोर्ट्स और योग आदि 12 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
- इसमें एक बिल्ट-इन एक्टिविटी ट्रैकर भी मौजूद है जो 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, डेली गोल्स और ज्यादा देर बैठने पर रिमाइंडर भी देता है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh