भारत में लॉन्च हुआ Skoda Rapid का TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट, 25,000 रुपये में करा सकते हैं बुक

  • भारत में लॉन्च हुआ Skoda Rapid का TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट, 25,000 रुपये में करा सकते हैं बुक
You Are HereGadgets
Thursday, September 17, 2020-5:06 PM

ऑटो डैस्क: स्कोडा रैपिड TSI को BS6 इंजन के साथ इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को भी बाजार में उतार दिया है। स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमेटिक वेरिएंट को शुरुआती 9.49 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग्स कंपनी ने 25,000 रुपये में अपनी डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाईट के जरिए शुरू कर दी हैं।

स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमेटिक वेरिएंट को ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी वाइट, कार्बन स्टील, टॉफी ब्राउन, फ्लैश रेड और लेपिज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

मिलेगी 16.24 Km/l की माइलेज

स्कोडा रैपिड 1.0 TSI में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 5,000 से 5,250 आरपीएम के बीच 108 बीएचपी की पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमेटिक 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जोकि मैन्युअल वेरिएंट से थोड़ी सी कम है।

रैपिड TSI ऑटोमेटिक को राइडर प्लस, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल व मोंटे कार्लो वेरिएंट में लाया गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें नीचे दी गई लिस्ट के जरिए आप जान सकते हैं।

Variant Price
Rider Plus AT 9,49,000
Ambition AT 11,29,000
Onyx AT 11,49,000
Style AT 12,99,000
Monte Carlo AT 13,29,000

PunjabKesari

देखने को मिले थोड़े बहुत सामान्य बदलाव

इस कार के एक्सटीरियर में थोड़े बहुत सामान्य अपडेट देखने को मिले हैं। इनमें नए अलॉय व्हील्स और बूट स्पोइलर आदि मौजूद है। नई स्कोडा रैपिड में प्रोजेक्टर हेडलैंप एलईडी डीआरएल के साथ, सामने व पीछे फोग लाइट, लेदर अपहोल्स्ट्री, एबीएस, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलाइट व वाइपर, रियर एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और क्रुज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

बड़ा 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस कार में नया बड़ा 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में सामने व पीछे वाली साइड डार्क ग्रीन ग्लास, बॉडी के रंग में स्पोइलर और फ्लैट बाटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद है।


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News