बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Portronics का रि-राइटेबल LCD पैड

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Portronics का रि-राइटेबल LCD पैड
You Are HereGadgets
Sunday, November 19, 2017-1:15 PM

जालंधरः भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने हाल ही में अपना नया रि-राइटेबल LCD पैड रफपैड 10 के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1,999 रूपए रखी है। वहीं, यह re-writable एलसीडी पैड एक्सक्लूसिव रुप से फिल्पकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


 
फीचर्स

Portronics का re-writable पैड 10 इंच की स्क्रीन से लैस है। यह पैड खासकर उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जिनका लिखाई में हाथ साफ नहीं है। यह पैड स्टायलस के साथ है जोकि लिखने के लिए पैन की तरह प्रयोग किया जा सकता है, जिससे यूजर इसे लिस्ट, नोट्स या नोटिस आदि कुछ भी बना सकते हैं। 
 


रि-राइटेबल LCD पैड रफपैड 10 में हार्ड कैलीग्राफी इफैक्ट दिया गया है। वहीं, पैड पर लिखे कंटेट को यूजर चाहें तो आसानी से एक सिंगल टैप द्वारा इरेज बटन से भी मिटा सकते हैं। इसमें गलती से किसी कारण मिट जाने के लिए भी एक खास इंटेलीजेंट लॉक की दी गई है।


Latest News