PUBG में शामिल हुआ Vikendi स्नो मैप, अब दोगुना होगा गेम का मजा

  • PUBG में शामिल हुआ Vikendi स्नो मैप, अब दोगुना होगा गेम का मजा
You Are HereGadgets
Wednesday, December 19, 2018-4:10 PM

गैजेट डैस्क : प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स (PUBG) गेम के चाहने वालों की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं है। इस गेम को और बेहतर बनाने के लिए इसमें Vikendi स्नो मैप को शामिल किया गया है जो गेमर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा, लेकिन इसके लिए आपको गेम को अपडेट करना होगा। अब यूजर्स को गेम के मेन मेन्यु पर ही स्नो थीम देखने को मिलेगा, वहीं कुछ अनौखे फीचर्स भी उपयोग करने को मिलेंगे जो गेमिंग के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बना देंगे। 

PunjabKesari

गेम में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

  • इस गेम में नई G36C असॉल्ट राइफल, नया पैराशूट सिस्टम व बेहतर ऐनिमेशन देखने को मिलेंगे।
  • बर्फ वाले इलाके में अब व्हीकल्स ज्यादा स्लिप करेंगे। 
  • यूजर्स के फुटप्रिंट्स व व्हीकल्स की लाइन्स अब गेम खेलते समय दिखेंगी।
  • शुरू में ही फर्स्ट सर्कल बाकी के मैप्स से छोटा मिलेगा।  

इस मैप को गेम के मोबाइल वर्जन व PC वर्जन में शामिल कर दिया गया है। वहीं इस नई अपडेट को एक्सबॉक्स और पीएस4 के लिए जनवरी 2019 में रिलीज किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News