रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने खरीदी ब्लू कलर की नई Mercedes-Maybach GLS600 लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत

  • रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने खरीदी ब्लू कलर की नई Mercedes-Maybach GLS600 लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, September 4, 2022-10:04 AM

ऑटो डेस्क. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। हाल ही में दोनों ने अपने कार क्लेकशन में एक नई गाड़ी को शामिल किया है। रणवीर और दीपिका ने ब्लू कलर की नई लग्जरी कार Mercedes-Maybach GLS600 खरीदी है। इस कार की कीमत 2.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही हैं। कपल की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में...

PunjabKesari


फीचर्स

PunjabKesari
Mercedes-Maybach GLS600 सबसे शानदार SUV है, इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, वेंटिलेटेड मसाज सीट्स सहित भरपूर फीचर्स दिए गए हैं। इसके केबिन में बैठते ही लग्जरी एहसास होता है। 


इंजन

PunjabKesari
Mercedes-Maybach GLS600 में सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है और इसमें 4.0-लीटर V8 इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है। इंजन 557 पीएस की पावर और 730 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं हाइब्रिड सिस्टम 22 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
Edited by:Parminder Kaur

Latest News