लाखों में बिका Steve Jobs के साइन वाला फिल्मी पोस्टर

  • लाखों में बिका Steve Jobs के साइन वाला फिल्मी पोस्टर
You Are HereGadgets
Sunday, September 1, 2019-11:14 AM

गैजेट डैस्क : Apple के को-फाउंडर Steve Jobs द्वारा साइन (ऑटोग्राफ) किए गए फिल्म Toy Story पोस्टर की इस हफ्ते नीलामी रखी गई थी। इस नीलामी की शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर (करीब 17,93,000 रुपए) से शुरू हुई थी। Nate D Sanders ऑक्शन हाउस ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया है कि यह पोस्टर अधिकतम बोली 31,250 डॉलर (करीब 22,40,000 रुपए) में बिक गया है। 

PunjabKesari

इस कारण स्टीव जॉब्स ने किए थे इस पोस्टर पर साइन

टॉय स्टोरी फिल्म के पोस्टर में फिल्म के दो मुख्य कलाकार वुडी और बज को दिखाया गया था। 24x36 इंच आकार वाला यह आम पोस्टर उस समय खास बन गया जब इस पर स्टीव जॉब्स ने साइन कर दिए। आपको बता दें कि इस फिल्म को Pixar Studios ने प्रड्यूस किया था और स्टीव जॉब्स पिक्सर स्टूडियोज़ के चेयरमैन होने के साथ ही प्रमुख शेयरहोल्डर भी थे।

  • जानकारी के लिए बता दें कि पिक्सर स्टूडियोज़ द्वारा प्रड्यूस की जाने वाली टॉय स्टोरी पहली फिल्म थी और यह दुनिया की पहली ऐनिमेटेड फीचर फिल्म बनी। 

Edited by:Hitesh

Latest News