वोडाफोन आइ़डिया ने 6 दूरसंचार सर्किलों से हटने की खबरों को किया खारिज

  • वोडाफोन आइ़डिया ने 6 दूरसंचार सर्किलों से हटने की खबरों को किया खारिज
You Are HereGadgets
Sunday, September 1, 2019-10:27 AM

नई दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने आज इन अटकलों को सिरे से खारिज किया कि वह उन 6 दूरसंचार सर्किलों से हट रही है, जहां उसके राजस्व में कमी दर्ज की गई है।

  •  बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड उन 6 सर्किलों से हट जाएगी, जहां उसकी बाजार हिस्सेदारी में लगातार कमी आ रही है। रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर एवं असम की पहचान वैसे इलाकों के रूप में की गई थी, जहां से वोडाफोन आइ़डिया लिमिटेड हट सकती है। 

वोडाफोन आइडिया ने बयान में कहा है कि कुछ मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि वोडाफोन आइडिया हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और असम से हट सकती है। हम इन अटकलों को पूरी तरह आधारहीन एवं तथ्यात्मक रूप से गलत बताते हुए खारिज करते हैं। वोडाफोन आइडिया इन क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और करोड़ों ग्राहकों को अपनी सेवाएं जारी रखेगा।  


Edited by:Hitesh

Latest News