8जीबी रैम के साथ लांच हुआ Razer Phone, जानें कीमत

  • 8जीबी रैम के साथ लांच हुआ Razer Phone, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, November 2, 2017-9:46 AM

जालंधरः गेमिंग हार्डवेयर और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी रेजर ने अपना पहला स्मार्टफोन Razer Phone के नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 45,000 रुपए रखी है। वहीं, इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने इसका एक लिमिटेड एडिशन भी पेश किया गया ही जो ग्रीन लोगो के साथ उपलब्ध है।

 

Razer Phone के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसैसर
रैम  8GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा  12MP,13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4,000mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी


 


Latest News