आज भारत में लांच होगा Oppo F5 स्मार्टफोन

  • आज भारत में लांच होगा Oppo F5 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, November 2, 2017-10:37 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो आज भारत में एक इवेंट आयोजन करने जा रही है, जिसके लिए Oppo ने पहले ही मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे। इवेंट के दौरान कंपनी आज अपने नए स्मार्टफोन Oppo F5 को लांच करेगी, जो फुल स्क्रीन डिसप्ले से लैस होगा। आपको बता दें कि ओप्पो F5 इंटीग्रेट AI तकनीक के साथ लांच होने वाला कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है।

 

Oppo F5 के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच (रेजल्यूशन 2160×1080पिक्सल्स)
प्रोसैसर  मीडियाटेक MT6763T ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB,6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB,64GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  3,200mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई सपोर्ट

 


Latest News