CES 2020: tic-tac-toe गेम खेलता दिखा Reachy रोबोट

  • CES 2020: tic-tac-toe गेम खेलता दिखा Reachy रोबोट
You Are HereGadgets
Tuesday, January 7, 2020-11:58 AM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) को इस साल 7 से 10 जनवरी तक अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इवेंट में नई टैक्नोलॉजी पर आधारित इलैक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स को पहली बार दुनिया के सामने लाया जा रहा है । इस बार CES 2020 में स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, होम एंड फैमिली जैसी कैटेगरी पर खास फोकस किया गया है।

PunjabKesari

फ्रांस की Pollen Robotics कम्पनी ने इवेंट में Reachy रोबोट को शोकेस किया है। इवेंट में यह रोबोट tic-tac-toe गेम खेलता देखा जा सकता है। Reachy एक ओपन सोर्स रोबोट है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,000 अमरीकी डॉलर (6 लाख 48 हजार) से टॉप वेरिएंट (12 लाख 25 हजार रुपए) तक जाती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News