भारत में लॉन्च हुए Realme 7 और Realme 7 Pro, फोन्स की प्रमोशन कर रहे सलमान खान

  • भारत में लॉन्च हुए Realme 7 और Realme 7 Pro, फोन्स की प्रमोशन कर रहे सलमान खान
You Are HereGadgets
Thursday, September 3, 2020-6:54 PM

गैजेट डैस्क: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन्स Realme 7 और Realme 7 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों ही फोन्स को 8 जीबी तक रैम और चार रियर कैमरों की सपोर्ट के साथ लाया गया है। वहीं Realme 7 Pro में डुअल स्टेरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे। इन फोन्स की प्रमोशन सलमान खान कर रहे हैं। 

Realme 7 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। यह फोन मिरर ब्लैक और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा।

PunjabKesari

वहीं बात की जाए Realme 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की तो इसकी कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये बताई गई है। यह फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। Realme 7 Pro की पहली सेल 17 सितंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर आयोजित होगी, वहीं Realme 7 को 10 सितंबर से इन्हीं दो प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Realme 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल-एचडी+

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G

रैम

6 जीबी/ 8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (सोनी IMX682 सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मोनोक्रोम लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

4,500 एमएएच (65 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस/नाविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

Realme 7 की स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल-एचडी+, सुपर एमोलेड (रिफ्रेश रेट 180Hz)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G95

रैम

6 जीबी/ 8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (सोनी IMX682 सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मोनोक्रोम लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5,000 एमएएच (65 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस/नाविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News