कंफर्म: 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होंगे Realme 9 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन्स

  • कंफर्म: 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होंगे Realme 9 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 3, 2022-10:51 AM

गैजेट डेस्क: रियलमी इंडिया ने Realme 9 Pro सीरीज़ की भारत में लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी है। Realme 9 Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन्स भारत में 16 फरवरी को लॉन्च होंगे। इस इवेंट को 16 फरवरी 2022 को दोपहर 1.30 बजे रियलमी इंडिया के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज़ को 5जी की सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में कलर चेंजिंग इफैक्ट देखने को मिलेगा। Realme 9 Pro सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे,  हालांकि इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme 9 Pro+ में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News