भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये

  • भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये
You Are HereGadgets
Friday, February 25, 2022-11:49 AM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ लाया गया है और इसमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

आपको बता दें कि Realme Narzo 50 से पहले कंपनी ने Realme Narzo 50i और Realme Narzo 50A जैसे फोन्स भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए थे।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 50 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इस फोन को स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 3 मार्च से अमेजन और रियलमी की साइट से होगी।

Realme Narzo 50 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6 इंच  की फुल HD + (120Hz)

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G96

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी) + 2MP + 2MP

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (33W की प्रो फास्ट चार्जिंग )

कनेक्टिविटी

 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ और GPS 

 


Edited by:Hitesh

Latest News