Realme लांच करेगी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन : रिपोर्ट

  • Realme लांच करेगी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, January 13, 2019-2:14 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme को लेकर एक नई खबर सामने आई है और इसमें बताया जा रहा है कि कंपनी 48 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह नया मॉडल हाल ही में लांच हुए रेडमी नोट 7 को टक्कर देगा जो 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर से लैस है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि रियलमी ब्रांड का आगामी 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन Realme 3 सीरीज का हिस्सा होगा या नहीं।

PunjabKesariवहीं Motorola और Huawei भी 48 मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन को लेकर काम कर रही हैं।एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 3 को इस साल की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है। रियलमी 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या होंगे, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है।

PunjabKesariआपको बता दें कि शाओमी ने अपने 'Redmi by Xiaomi' सब ब्रांड के अंतर्गत Redmi Note 7 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लांच कर दिया है। रेडमी नोट 7 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे, पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है।


 


Edited by:Jeevan

Latest News