Redmi ने भारतीय बाजार में उतारे सबसे किफायती वायरलैस इयरबड्स

  • Redmi ने भारतीय बाजार में उतारे सबसे किफायती वायरलैस इयरबड्स
You Are HereGadgets
Tuesday, May 26, 2020-5:14 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने नए रेडमी वारलैस इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi Earbuds S की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और इन्हें सिर्फ ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा। इन्हें बुधवार, 27 मई को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए ऐमजॉन इंडिया, मी डॉटकॉम, मी होम स्टोर और मी स्टूडियो पर उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी इयरबड्स एस भारत में मौजूद सबसे किफायती ट्रू वायरलेस इयरफोन्स में से एक हैं। रेडमी के ये इयरबड्स नॉइस और बोट जैसी कंपनियों के ईयरबड्स को भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर देंगे।

PunjabKesari

Redmi Earbuds S के फीचर्स:

1. रेडमी इयरबड्स एस में 7.2mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है।

2. इन्हें IPX4 रेटिंग मिली हुई है यानी यह वॉटर रजिस्टेंट भी हैं।

3. प्रत्येक इयरबड्स का वजन 4.1 ग्राम है।

4. शाओमी का दावा है कि इयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक ये लगातार काम करेंगे।

5. रेडमी इयरबड्स एस में Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप लगी है जिसके जरिए वॉइस असिस्टेंट की सपोर्ट भी इसमें मिलती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News