क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S स्मार्टफोन्स

  • क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुए Redmi Note 11 और Redmi Note 11S स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, February 9, 2022-3:00 PM

गैजेट डेस्क: शाओमी ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड Redmi के तहत नई Note 11 स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 11 और Redmi Note 11S लेकर आई है जिन्हें कि 90Hz डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है।

Redmi Note 11 की कीमत
4GB RAM + 64GB स्टोरेज - 13,499 रुपये
6GB RAM + 64GB स्टोरेज - 14,499 रुपये
6GB RAM + 128GB स्टोरेज - 15,999 रुपये
इस फोन की बिक्री 11 फरवरी से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीद सकेंगे।

Redmi Note 11S की कीमत
6GB RAM + 64GB स्टोरेज - 16,499 रुपये
6GB RAM + 128GB स्टोरेज - 17,499 रुपये
8GB RAM + 128GB स्टोरेज - 18,499 रुपये
इस फोन की बिक्री 21 फरवरी 2022 से शुरू होगी और इसे भी अमेज़न से ही खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 11 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की FHD, AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 13 

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (पोट्रेट लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS

 

Redmi Note 11S की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की FHD, AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलिओ जी96

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 13 

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

108MP (प्राइमरी)  + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (पोट्रेट लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News