Thursday, May 14, 2020-11:10 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने हाल ही में अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ के तहत कम्पनी ने तीन नए स्मार्टफोन्स, रेडमी नोट 9, नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च किए थे। इनमें से रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन को आज आप खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे ऐमजॉन और Mi इंडिया पर आयोजित होगी।
कीमत :
- रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत = 13,999 रुपये है।
- इस फोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत = 16,999 रुपये है।
- फोन को खरीदने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Redmi Note 9 pro के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.67 इंच की फुल HD प्लस |
स्क्रीन प्रोटैक्शन |
गोरिल्ला ग्लास 5 |
प्रोसैसर |
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी |
क्वॉड रियर कैमरा |
48MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (मैक्रो लेंस)+2MP (डेफ्थ सेंसर) |
फ्रंट कैमरा |
16MP |
बैटरी |
5020 एमएच |
Edited by:Hitesh