Wednesday, May 13, 2020-6:54 PM
गैजेट डैस्क: भारत की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी डीटेल ने मोबाइल और स्पीकर के बाद अब Detel Pro नाम से इंफ्रारेड थर्मामीटर लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत कम्पनी ने 2,999 रुपये रखी है और इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी। कम्पनी का दावा है कि Detel Pro की सटीकता + - 0.2 सेल्सियस तक है।
Detel Pro इंफ्रारेड थर्मामीटर एक डिजिटल सेंसर के साथ आएगा जो 3 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से तापमान रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। थर्मामीटर LED डिस्प्ले के साथ लाया गया है जो रात के समय काफी काम आएगी। फिलहाल कम्पनी विभिन्न चैनलों के साथ मिलकर मेट्रो और टियर 2, 3 शहरों सहित देश के कोने-कोने में उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh