Reliance AGM 2021: 5G सर्विस के लॉन्च होने की है उम्मीद, इन प्रोडक्ट्स से भी उठेगा पर्दा

  • Reliance AGM 2021: 5G सर्विस के लॉन्च होने की है उम्मीद, इन प्रोडक्ट्स से भी उठेगा पर्दा
You Are HereGadgets
Thursday, June 24, 2021-1:01 PM

नेशनल डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) को आज दोपहर 2 बजे शुरू करेगी। इस मीटिंग में RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी कई बड़ी घोषणाएं करेंगे। इस बैठक को लाइव कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

  • रिलायंस इस मीटिंग में 5G नेटवर्क के रोलआउट का ऐलान कर सकती है।
  • इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तरफ से देश को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन का तोहफा दिया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन को रिलायंस ने गूगल के साथ मिल कर तैयार किया है।
  • रिलायंस के दावे के मुताबिक Jio की 5G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी होगी और इसकी टेस्टिंग कंपनी ने मुंबई में शुरू कर दी है।
  • Jio भारत में intel के साथ मिलकर 5G सर्विस को रोलआउट करेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो की 5G सर्विस को आज रोलआउट किया जा सकता है। जियो ने 5G सर्विस को लेकर Qualcomm के साथ साझेदारी की हुई है। 5G के ट्रायल रन में 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की गई है।

इसके अलावा नया जियोफोन भी लॉन्च किया जा सकता है जिसे कि कंपनी एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाएगी। कुछ लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जियोबुक लैपटॉप की लॉन्चिंग भी आज हो सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News