रिलायंस और फेसबुक मिलकर तैयार करेंगे कमाल की सुपर एप, एक ही जगह कर सकेंगे चैटिंग और शॉपिंग

  • रिलायंस और फेसबुक मिलकर तैयार करेंगे कमाल की सुपर एप, एक ही जगह कर सकेंगे चैटिंग और शॉपिंग
You Are HereGadgets
Thursday, April 16, 2020-6:37 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज और सोशल मीडिया कम्पनी फेसबुक साथ मिल कर एक मल्टी-परपज ऐप्लिकेशन बनाने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस एप्लिकेशन के जरिए यूजर रिलायंस रिटेल के स्टोर्स से ग्रॉसरी खरीद सकेंगे, ajio.com से शॉपिंग कर सकेंगे और जियोमनी के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे।

  • दोनों कम्पनियों का इरादा टेनसेंट के WeChat एप की तर्ज पर ऐसा सुपर-एप तैयार करने का है जिसमें डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया, गेमिंग के अलावा फ्लाइट और होटल बुकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हों। इस एप से रिलायंस को बहुत फायदा होगा। मौजूदा स्थिती यह है कि रिलायंस और फेसबुक ने अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News